डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से अच्छू शुरुआत मिली. पहले डेविड वार्नर ने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया तो उनके आउट होने के बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया और ऑस्ट्रेलिया को कोई झटका नहीं लगने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 200 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उनके विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और टीम ने 300 के पहले अपने 5 विकेट गंवा दिए. इस दौरान मिचेल मार्श अपना शतक पूरा किए बिना आउट हुए तो मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: जिस गेंदबाज पर था भारत को नाज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उसकी ही की सबसे ज्यादा कुटाई
5 बार की विश्वविजेता टीम की यह समस्या आज से नहीं बल्कि काफी पहले से दिख रही है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम ने इस समस्या का सामना किया था. हालांकि तब उस दौरे पर वर्ल्डकप की टीम में शामिल कई खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे और उम्मीद थी की जब उन खिलाड़ियों की वापसी होगी तो ऑस्ट्रेलिया इस समस्या से निजात पा लेगी. हालांकि पहले दो वनडे में भारत के खिलाफ हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे और आखिरी वनडे में अपने फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरी.
राजकोट में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने 8 ओवर में ही टीम को 78 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 9वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने वार्नर को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाल और टीम को 100 के पार पहुंचाया. मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया और तेजी से शतक की ओर बढ़ने लगे. स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
215 के स्कोर पर मार्श कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे. इसके बाद स्टीव स्मिथ भी 61 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. एलैक्स कैरी, ग्लैन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत पर पानी फेर दिया और 300 के पहले 6 बल्लेबाज आउट हो गए. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया के साथ कई बार ऐसा हुआ. वहां भी अच्छी शुरुआत के बावबूज कई बार टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी थी. अगर ऑस्ट्रेलिया ने इस समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं निकाला तो उन्हें वर्ल्डकप में परेशानी हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.