Australia Open 2023 के फाइनल में पहुंचे HS Pranoy, खिताबी मुकाबले में चीन के वेंग होंग यांग को देंगे टक्कर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 05, 2023, 06:53 PM IST

australia open 2023 hs pranoy reach in final after beating indian priyanshu rajawat bwf 500

Australia Open 2023 के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में एचएस प्रणय ने अपने ही देश के प्रियांशु राजावत को सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हराया.

डीएनए हिंदी: भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Pranoy) ने शनिवार को हमवतन प्रियांशु राजावत (Priyanshu Rajawat) को सीधे गेम में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open 2023) के फाइनल में जगह बना ली. दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21 वर्षीय राजावत की चुनौती को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-12 से खत्म किया. ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन राजावत पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने मैच के पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और छठी वरीयता प्राप्त प्रणय को कड़ी टक्कर दी. इस साल मई में मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणय ने अपने अनुभव का भरपूर उपयोग करते हुए दूसरा गेम आसानी से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले कुसल मेंडिज की आई आंधी, सिर्फ चौके छक्कों से ठोक डाले 64 रन

प्रणय ने कहा, "यह मुकाबला जीतना बहुत संतोषजनक है, क्योंकि शीर्ष 10 खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार खेलना और उन्हें हराना हमेशा कठिन होता है और अगर आप मेंस सिंगल्स वर्ग को देखें, तो आज के दौर में रैंकिंग में 30वें या 40वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी को भी मात देना कठिन है." उन्होंने कहा, "पिछले दो साल मेरे लिए अच्छे रहे हैं, मैं लगातार मैच जीतने में सफल रहा हूं और यह साल विशेष रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैं वैसा ही कुछ कर सकता हूं जैसा मैंने मलेशिया में किया था." सुपर 500 स्तर के टूर्नामेंट में साल के दूसरे फाइनल में प्रणय का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा. 

वेंग को हराकर मलेशिया मास्टर्स जीत चुके हैं प्रणय

प्रणय ने विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज वेंग को हराकर ही मलेशिया मास्टर्स में जीत के साथ छह साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था. प्रणय ने कहा, "वेंग बहुत चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी है, वह बड़े मैच खेल सकता है. पिछले छह महीनों में उसने कई बड़े खिलाड़ियों को हराया है. इसलिए यह आसान नहीं होगा. वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है इसलिए उसे अतिरिक्त फायदा मिलता है. फाइनल में मैं अपना पूरा दमखम लगाउंगा."  शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में प्रणय ने दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंथोनी गिटिंग को 73 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बावजूद हराया था. 

राजावत को सीधे गेम में दी मात

राजावत को तेज स्मैश और नेट के शानदार इस्तेमाल के लिए जाना जाता है लेकिन प्रणय ने भारत के इस युवा खिलाड़ी के खिलाफ अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल किया. राजावत ने 2-0 की बढ़त के साथ मैच को शुरू किया लेकिन प्रणय ने लगातार चार अंक जुटाकर बढ़त बना ली. मध्य प्रदेश के 21 साल के खिलाड़ी ने इसके बाद शानदार स्मैश लगा कर प्रणय को चौंकाया और स्कोर 7-7 से बराबर कर दिया. हालांकि वह गलतियों को नियंत्रित नहीं कर पाये जिससे ब्रेक टाइम तक प्रणय ने दो अंक की बढ़त बना ली थी. राजावत ने कुछ शानदार रैलियों के दम पर अगले पांच में से चार अंक अपने नाम किए. प्रणय को कड़ी टक्कर देते हुए उन्होंने स्कोर 14-14 और फिर 18-18 किया. प्रणय ने दमदार स्मैश और बैकहैंड के शानदार इस्तेमाल से दो गेम प्वाइंट हासिल किया और लगातार तीसरे अंक के साथ पहला गेम जीत लिया. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया करेगी पलटवार या वेस्टइंडीज का जारी रहेगा धमाल? जानें कहां देखें लाइव

पहला गेम गंवाने के बाद राजावत ने दूसरे गेम में और अधिक जोर लगाया लेकिन इस दौरान उन्होंने गलतियां भी ज्यादा की. प्रणय ने 5-2 की बढ़त बनायी लेकिन राजावत ने कुछ अच्छे स्मैश के दम पर अनुभवी खिलाड़ी को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोके रखा. उन्होंने 41 शॉट तक चले रैली को जीतकर स्कोर 7-7 से बराबर किया. राजावत के कुछ शॉट पर शटल नेट से टकराया तो कुछ कोर्ट के बाहर जा गिरा जिससे ब्रेक तक प्रणय ने 11-7 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद राजावत ने वापसी करने की एक और कोशिश की लेकिन प्रणय ने 13-11 की बढ़त बनाने के बाद इस खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और उन्होंने अगले आठ में से सात अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

HS Pranoy Priyanshu Rajawat BFW 500 Australia Open 2023 HS Pranoy BWF Titles