डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श घुटने की चोट के कारण जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं लेकिन उनके T20 World Cup 2022 से पहले भारत दौरे के लिए फिट होने की संभावना है. मिचेल मार्श एक शानदार ऑलराउंडर हैं और उनकी चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार मार्श की जगह वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को टीम में शामिल किया गया है, जो अभी इंग्लैंड में लंदन स्पिरिट की तरफ से द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार मार्श की चोट को मामूली चोट बताया गया है और टी20 विश्व कप के मद्देनजर यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है.
अब Zee दिखाएगा ICC क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट, डिज्नी स्टार के साथ हुआ बड़ा समझौता
मार्श ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में छह ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए में वह सिर्फ दो रन बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया को अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ 31 अगस्त और 3 सितंबर को दो वनडे मैच खेलने हैं. इसके बाद उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
ये मैच छह से 11 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 से 25 सितंबर के बीच भारत का दौरा करेगी, जहां उन्हें तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. हालांकि मार्श इन मैचों से पहले फिट होकर वापस मैदान पर लौट सकते हैं. 38 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में 15 विकेट हासिल करने वाले मिचेम मार्श 125 की स्ट्राइक रेट से 896 रन बनाए हैं. मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बेहतरीन पारी खेली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.