Australia vs South Africa 1st Test Pitch Report: गाबा पर दहाड़ेंगे अफ्रीकी शेर या कंगारू मारेंगे बाजी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 16, 2022, 03:58 PM IST

Australia vs South Africa 1st Test at Brisbane Gabba

AUS vs SA Test Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन फॉर्म में है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज को हराने के बाद अब वो साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है.

डीएनए हिंदी: पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड और फिर वेस्ट इंडीज को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के रडार पर है. इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में वेस्ट इंडीज को भी क्लीन स्वीप किया है. 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने जा रही है. लगातार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ICC World Test Championship Ranking में भी ऊपर चल रही है और अगले साल होने वाले फाइनल के लिए उसकी दावेदारी भी मजबूत हो गई है. 

कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट और कैसी है पिच

Aus vs SA 1st Test  मैच गाबा में खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि जो भी टीम पहला मैच जीतेगी जाहिर सी बात है सीरीज पर वो पहले से ही हावी हो जाएगी. गाबा के ब्रिस्बेन की पिच की बात करें तो ये अपने उछाल के लिए जानी जाती है. यहां तेज गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिलता है. गाबा को दुनिया की सबसे ज्यादा उछाल वाली पिच कहना भी गलत नहीं होगा. दोनों ही टीमों के पास अच्छे फास्ट बॉलर हैं, ऐसे में यहां बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के बीच अच्छा कॉम्पटीशन देखने को मिलेगा.

IND vs BAN Test: चट्टोग्राम में पुजारा का तूफान, जड़ा टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक

कौन किस पर भारी

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 52 मैच जीते हैं जब कि साउथ अफ्रीका ने 26 टेस्ट जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 20 टेस्ट ड्रा रहे हैं. हालांकि पिछले पांच टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका ने तीन पर जीत हासिल की है. 

Australia vs South Africa Test Schedule

पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर, ब्रिसबेन
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 4-8 जनवरी, सिडनी

कराची टेस्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, इस दिग्गज ने की संन्यास की घोषणा

Australia vs South Africa ODI Schedule

पहला वनडे: 12 जनवरी, होबार्ट
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, सिडनी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

australia vs south africa series AUS vs SA Test cricket news