AUS vs ENG ODI Live Streaming: बटलर के सामने और भी बड़ी चुनौती, टी20 के बाद अब है वनडे की परीक्षा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 15, 2022, 04:13 PM IST

AUS vs ENG Live streaming

Australia vs England ODI Live Streaming: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली है धांसू वनडे सीरीज, बटलर के सामने टी20 के बाद अब वनडे की चुनौती.

डीएनए हिंदी: जॉस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम एक और चुनौती के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब इंग्लैंड 17 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच एडिलेड ओवल पर खेला जाएगा और फैंस इन दो बड़ी टीमों के बीच होने वाली कांटे की टक्कर के लिए तैयार हैं.

बटलर के लिए बड़ी चुनौती

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहले अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन फिर धीरे-धीरे बटलर कप्तानी में ढल गए और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप भी जिता कर लाए हैं. टी20 की परीक्षा में वो अव्वल नंबरों से पास हुए हैं, लेकिन वनडे में उनकी कप्तानी क्या रंग लाएगी. इसका टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में पता चल जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में वनडे सीरीज में हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन जिस आत्मविश्वास के साथ अभी इंग्लैंड की टीम खेल रही है, उसने ऑस्ट्रेलिया के भी होश उड़ाए हुए हैं.

ENG VS AUS ODI Schedule: क्या ऑस्ट्रेलिया ले पाएगी बदला या फिर इंग्लैंड मारेगी बाजी, पढ़ें पूरा शेड्यूल

कहां और कैसे देख सकेंगे Aus vs Eng Live Streaming

पहला वनडे मैच गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच सुबह 8.50 बजे शुरू होगा. जो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं उनके पास SonyLiv app होना चाहिए. इसके साथ ही वेबसाइट पर भी मैच ऑनलाइन देख सकते हैं. वहीं Aud vs Eng ODI Live Telecast आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.

इंग्लैंड टीम: जॉस बटलर (कप्तान),  मोइन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करन, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड.

अब IPL में नहीं दिखेगा इस खिलाड़ी का रौद्र रूप, अचानक किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.