AUS vs PAK 1st ODI Highlights: कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई रोमांचक जीत, रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की हार से शुरुआत

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 04, 2024, 05:07 PM IST

विनिंग रन लगाने के बाद जश्न मनाते पैट कमिंस.

Australia vs Pakistan 1st ODI Match Highlights: पैट कमिंस की कप्तानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है. कमिंस ने 8वें नंबर आकर नाबाद 32 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सोमवार (4 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाक टीम महज 203 रन पर ढेर हो गई थी. छोटे टारगेट का बचाव करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 185 के स्कोर पर गिरा दिए थे. हालांकि वे कंगारू कप्तान पैट कमिंस कमिंस की बाधा को नहीं पार कर पाए. कमिंस ने नाबाद 32 रन की बहुमूल्य पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वानखेडे़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

हारिस रऊफ की मेहनत पर फिरा पानी

शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पावरप्ले के भीतर ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को निपटा दिया था. मैथ्यू शॉर्ट (1) और जेक फ्रेजर मैकगर्क (16) 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर डाली. हारिस रऊफ ने स्मिथ (44) को आउट कर इस पार्टनरशिप पर ब्रेक लगाया. कुछ देर बाद शाहीन ने इंग्लिश (49) को पवेलियन भेज पाकिस्तान की वापसी कराई. अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर रऊफ ने मार्नस लाबुशेन (16) और ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट चटका दिया. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 139 पर 3 से 139/5 हो गया. यहां से मैच का पलड़ा पाकिस्तानी टीम जीत की ओर झुक गया.

एरोन हार्डी (10) का संघर्ष मोहम्मद हसनैन ने खत्म किया और फिर सीन एबट (13) रोमांचक मोड़ पर रन आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य से 19 रन दूर थी और उनके पास सिर्फ 2 विकेट ही बचे हुए थे. कमिंस ने मोर्चा संभालते हुए 31 गेंद में 4 चौके की मदद से 32 रन बनाए और पाकिस्तान के आरमानों पर पानी फेर दिया. मिचेल स्टार्क ने दूसरे छोर से अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया. वह 12 गेंद में 2 रन पर नाबाद लौटे.

नसीम शाह ने पाकिस्तान को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम ने 117 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. बाबर आजम (37) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (44) जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 150 के नीचे सिमट जाएगा. इरफान खान (22) और शाहीन शाह अफरीदी (24) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलकर उन्हें संकट से उबारा. 9वें नंबर पर उतरे नसीम शाह ने 39 गेंद में एक चौका और 4 छक्के उड़ाते हुए 40 रन बनाकर पाकिस्तान को 200 के पार पहुंचा दिया. हालांकि ये नाकाफी साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं कमिंस और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट चटकाए.

रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की हार से शुरुआत

पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बने मोहम्मद रिजवान के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा पहला असाइनमेंट है. उनकी कप्तानी का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पाकिस्तान को पहले ही मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.