डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज (Australia Vs South Africa Series) का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है. सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं या फिर गेंदबाज हावी रहेंगे जानें यहां.
Sydney Pitch Report Aus Vs SA Test
सिडनी की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों का जलवा दिखता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर यहां दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. इस पिच की बाउंड्री बड़ी है लेकिन यहां बल्लेबाजी करना वह भी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पिचों की तुलना में कम मुश्किल है. शुरुआत में बल्लेबाजों को कठिनाई हो सकती है लेकिन एक बार जमने के बाद गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है. हालांकि आखिरी के सत्रों में बैटिंग करना मुश्किल होता जाएगा. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना ही चुनेगी.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ भयानक हादसा, 'आ गई थी झपकी और कार....'
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट रिकॉर्ड और आंकड़े
सिडनी की पिच पर रिकॉर्ड और आंकड़ों की बात की जाए तो यहां पहली पारी में 707 रनों का भी स्कोर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है. यह अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. फिलहाल बैटिंग लाइनअप के लिहाज से मेजबान टीम संतुलित है. इस ग्राउंड पर अब तक 111 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 बार मैच जीता है औ पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 41 मुकाबले जीते हैं. पहली इनिंग का औसत स्कोर 318 और दूसरी इनिंग का 312 है. तीसरी और चौथी इनिंग में कम होकर 252 और 171 हो जाता है. जाहिर है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजी मुश्किल होती चली जाएगी.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर छुट्टियां मना रहे हैं पुजारा और शमी, तस्वीरें देख कहेंगे ये तो शूटिंग लोकेशन है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.