डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट (Aus Vs SA Boxing Day Test) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार से शुरू होगा. अहम मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में मेजबान टीम फिलहाल 1-0 से आगे है. गाबा टेस्ट में पिच की वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूट गए थे और टेस्ट मैच 2 दिन भी पूरा नहीं चला था. मेलबर्न के बारे में कहा जा रहा है कि यहां मुकाबला ज्यादा रोमांचक होगा.
Australia vs South Africa Playing XI
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus Vs SA Test) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कुछ नाम उम्मीद के मुताबिक ही हैं. खराब फॉर्म के बाद भी डेविड वॉर्नर को मौका दिया गया है. यह वॉर्नर का 100वां टेस्ट मैच भी है. बॉलर स्कॉट बोलैंड को भी टीम में जगह दी गई है. जोश हेजलवुड की मांसपेशियों में खिंचाव है और पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. स्कॉट बोलैंड इस साल प्रचंड फॉर्म में हैं और दिसंबर 2021 में डेब्यू से अब तक कुल 25 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढें: श्रीलंका सीरीज में दिग्गजों पर गिरेगी गाज, केएल राहुल औरर रोहित शर्मा की होगी छुट्टी
साउथ अफ्रीका के लिए बराबरी का आखिरी मौका
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही 1-0 से पीछे है. दूसरा टेस्ट भी अगर हार जाते हैं तो डीन एल्गर आर्मी के लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे. साथ ही यह हार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी उनकी स्थिति कमजोर कर सकती है. गाबा टेस्ट में मिली हार के बाद अब प्रोटीज पूरी ताकत के साथ मेलबर्न में वापसी करने के लिए बेताब होंगे.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाज, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविड हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलेंड.
यह भी पढें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी होगा गाबा जैसा हाहाकार, मेलबर्न पिच का हाल जान लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.