World Cup 2023: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें किसका साथ देगी पिच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2023, 02:33 PM IST

Australia vs South Africa Lucknow

Aus vs Sa Pitch Report: पहली बार वर्ल्डकप की मेजबानी करेगा लखनऊ, पिच पर है सबकी नजरें

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप की दो बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका लखनऊ में भिड़ने वाली हैं. इस बार की भिड़ंत में साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को ध्वस्त कर दिया था. साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक दिए थे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ बिखरी-बिखरी सी नजर आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 74 पर 1 विकेट के स्कोर से टीम 199 पर ढेर हो गई. गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और भारत के 2 रन पर 3 विकेट झटक लिए थे. लेकिन मिचेल मार्श ने विराट कोहली का 12 रन के निजी स्कोर पर कैच छोड़ा और यहां से कहानी बदल गई.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, अहमदाबाद पहुंच रहा यह सुपरस्टार

प्रचंड फॉर्म में हैं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज

पिछले एक-डेढ़ महीने में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने वनडे में रनों का अंबार लगाया हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ 400 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था. ऊपरी क्रम में क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बवूमा अच्छी शुरुआत देने में माहिर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर विध्वंसक है. रासी वान दर दुसें, ऐडन मारक्रम और डेविड मिलर तूफानी पारियां खेल चुके हैं. मारक्रम ने श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों में शतक ठोक वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

दबाव में ऑस्ट्रेलिया

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया तीनों डिपार्टमेंट में फेल रहा था. पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. जिसका नतीजा यह रहा कि टीम 199 तक ही मुश्किल से पहुंच पाई. बाद में गेंदबाजों ने बेजोड़ शुरुआत की, लेकिन फील्डर्स साथ नहीं मिलने पर वे भी लय खो बैठे. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी चिंता उनकी स्पिन डिपार्टमेंट है. टीम में ऐडम जैम्पा एकामात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं. ग्लेन मैक्सवेल का गेंद से इस साल फॉर्म शानदार रहा था, लेकिन भारत के खिलाफ वे भी बेअसर नजर आए थे. अब देखना होगा कि लखनऊ की पिच पर कप्तान पैट कमिंस कैसी टीम खिलाते हैं.

लखनऊ के मैदान का रिकॉर्ड

लखनऊ में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 2 ही मुकाबला जीत पाई है. यहां रन चेज आसान रहता है. लखनऊ में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 253 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को एक मैच खेलने का अनुभव है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार लखनऊ में खेलने उतरेगी.

लखनऊ के पिच का मिजाज

लखनऊ में हमेशा स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. आईपीएल 2023 के दौरान भी देखा गया था कि यहां गेंद काफी टर्न ले रही थी. आईसीसी इवेंट होने के कारण न्यूट्रल पिच होगी. जिससे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.