डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट (Australia vs South Africa 3RD Test) सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच को बीच में थोड़ी देर खराब रोशनी की वजह से भी रोकना पड़ा था. खेल रोके जाने पर मेहमान टीम ने काफी नाराजगी जताई. खेल को अब छोटा करके सिर्फ 47 ओवर का कर दिया गया है. कई पूर्व क्रिकेटर भी बैड लाइट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी पहला टेस्ट खराब रोशनी की वजह से रोकना पड़ा था और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
खऱाब रोशनी की वजह से छोटा किया गया खेल
तीसरे टेस्ट में खराब रोशनी की वजह से गेम (Aus Vs SA 3RD Test) को काफी देर के लिए रोकना पड़ा. जिसके बाद अंपायरों और मैच रेफरी ने पहले दिन के खेल को छोटा कर दिया है. पहले दिन अब 90 ओवर की जगह पर 47 ओवर का ही खेल हुआ. साउथ अफ्रीका की टीम इस फैसले से नाखुश भी दिखी.
यह भी पढे़ं: आखिरी ओवर का रोमांच और अक्षर पटेल की फिरकी, क्या हार्दिक पंड्या को नहीं था खुद पर भरोसा
Bad Light के मुद्दे पर कई पूर्व क्रिकेटर जता चुके हैं नाराजगी
खराब रोशनी की वजह से पूरी दुनिया में कई बार मैच प्रभावित हो चुके हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बनाए रखने के लिए कुछ तकनीकी चीजों पर काम करने की जरूरत है. बैड लाइट ऐसी ही चीज है जिस पर क्रिकेट के लिए काम करने वाली सभी संस्थाओं को विचार करना चाहिए.
यह भी पढे़ं: अश्लील जश्न मनाने के आरोपी फुटबॉलर की रोमांटिक तस्वीरें देख कहेंगे ये तो लव बर्ड्स हैं
मैच की बात की जाए तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मजबूत हालत में लग रही है. पहले दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर टांग दिए हैं. मार्नस लाबुशेन 79 रन और डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर आउट हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.