डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक प्रमुख स्पिनर और बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने वाल यह खिलाड़ी पिंडली की चोट (Calf Injury) से जूझ रहा था. आज ही दोपहर (28 सितंबर) को ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्डकप स्क्वॉड की घोषणा होनी है. ऐसे में इस अहम खिलाड़ी के बाहर होने से सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत को मिला एक और गोल्ड, मेडल टैली में टॉप-5 में हुई वापसी
चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाया था यह गेंदबाज
हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में ऐश्टन एगर की कमी खली थी. चोट के कारण वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. सीरीज का पहला वनडे खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वह ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे. इसके बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह नहीं खेले थे.
क्वालिटी स्पिनर की कमी से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सदमा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज हो या भारत से हालिया सीरीज. ऑस्ट्रेलिया को क्वालिटी स्पिनर की कमी खली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐडम जैम्पा ने जहां एक मैच में 100 से ऊपर रन दे दिए थे वहीं तनवीर सांघा भी उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में बाएं हाथ के खब्बू स्पिनर ऐश्टन एगर का बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. वर्ल्डकप भारत में होना है. और यहां की परिस्थितियों को देखते हुए सारी टीमें चाहती हैं कि उनके पास क्वालिटी के 2-3 स्पिनर हों. लेकिन देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ जैम्पा ही हैं. हालांकि कभी-कभी वह भी महंगे साबित होते हैं.
चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप के लिए जो प्रोविजनल स्क्वॉड घोषित की थी, उसमें से दो खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. ऐश्टन एगर के अलावा ट्रेविस हेड के हाथ में फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले थे. वह भी वर्ल्डकप के पहले चरण से बाहर रह सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.