डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और मैच में ज्यादातर हावी रही लेकिन आखिरी 5 ओवर में मैच का रुख पलटा और तीन विकेट से हार गई. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 154 रन बनाए थे, जिसमें सलामी बल्लेबाज़ी शेफाली वर्मा ने 48 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके भी जड़े.
शैफाली ने खेली 48 रनों की पारी
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और 55 रनों पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई. उसके बाद ऐसा लग रहा था जैसे भारत आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन ऐश गार्डनर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल कर मैच को अपने नाम कर लिया. हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस चीज की उम्मीद नहीं कर सकते.
इंग्लैंड-मलेशिया के वर्चस्व को भारत ने गोल्ड कोस्ट में तोड़ा था, अब बर्मिंघम में दबदबा जारी रखेगी बैडमिंटन टीम
शेफाली वर्मा काफी तेज़ी से रन बना रही थीं और ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें आउट करना चाह रही थी. उन्हें वो मौका मिला भी लेकिन विकेटकीपर एलिसा हैली ने उसे गंवा दिया. लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर शेफाली ने लेग ग्लांस करने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले को बिना छूए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. इस दौरान शेफाली क्रीज छोड़कर बाहर निकल गई थी और ऐलिसा के पास स्टंप करने का शानदार मौका था.
Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम के खेल गांव में मिली खाने के लिए ये सब्जी, भारतीय एथलीट देखकर हुए हैरान
एलीसा ने एक हाथ से गेंद को कलेक्ट किया और दूसरे हाथ से स्टंप बिखेर दी. जब तक वो दूसरे हाथ से स्टंप को छू पातीं, तब तब शेफाली के पास क्रीज के अंदर आने का शानदार मौका था. ऐसी गलती ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से होना ताज्जुब की बात है. हालांकि इससे पहले भी मेंस क्रिकेट में बांग्लादेश के विकेटकीपर ऐसा कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.