मोहम्मद नबी पर भड़के बाबर आजम, बीच मैदान पर दोनों के बीच देखने को मिली तकरार, देखें वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 02:42 PM IST

Babar Azam didn’t let Mohammad Nabi tie his shoe lace during pak vs afg world cup 2023 match

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच में बाबर आजम और मोहम्मद नबी के बीच टकरार देखने का मिला है.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला सोमवार 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी है. इस बीच पहली पारी के दौरान पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और अफगानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बीच तकरार देखने को मिली है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया के ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान से हार के बाद बाबर को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर? जानें क्या कहा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस बीच कप्तान बाबर आजम मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके जूते की लेस खुल गई. इसके बाद नबी ने बाबर की जूते की लेस बांधने की कोशिश की, लेकिन बाबर ने उन्हें मना कर दिया और घूम गए. बाबर ने अपनी जूते की लेस खुद ही बांध ली. वहीं अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

वनडे में पहली बार अफगान ने पाक को हराया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही टीम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत भी हासिल कर ली है. पाकिस्तान को इस शर्मनाक हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. 

ऐसा रहा मुकाबला

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे. टीम के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए.  शादाब और इफ्तिखार ने 40-40 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत बेहद शानदार गई. टीम के लिए गुरबाज और जादरान ने 130 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जारदरान ने 87 रन बनाए. इसके अलावा गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रहमत 77 और शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाज रहे. अफगान टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.