डीएनए हिंदी: वनडे एशिया कप 2023, 30 अगस्त से शुरू हो रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा हाइप भारत पाकिस्तान मैच को लेकर है. भारत पाकिस्तान के बीच राइवलरी अलग ही स्तर की होती है. इससे पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से विराट कोहली ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है. कोहली ने इस दौरान यह भी बताया कि किस खिलाड़ी के जरिए बाबर आजम ने उनसे मिलने की सिफारिश लगाई थी.
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गई वीडियो में बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "मेरी बाबर से पहली बातचीत 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए मैच के बाद हुई थी. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है."
विराट ने की बाबर आजम की तारीफ
बाबर से अपनी मुलाकात को लेकर विराट कोहली ने बताया कि हम बैठे और खेल के बारे में बात कीय मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत आदर और आदर देखा, और वह नहीं बदला है. इस तथ्य के बावजूद कि वह संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं, और यह सही भी है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मुझे उसे खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें- यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
ICC रैंकिंग में टॉप पर हैं बाबर आजम
गौरतलब है कि बाबर आजम मौजूदा ICC रैंकिंग में फिलहाल 886 रेटिंग्स के साथ टॉप पर हैं. वहीं विराट कोहली 705 रेटिंग्स के साथ 9वें पायदान पर हैं. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़त होगी. इतना ही नहीं, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान तीन बार भिड़ सकते है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक सा एक मैदान पर दो दिग्गज बल्लेबाजों को देखने का मौका भी मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.