ICC ranking: T20 की रैंकिंग में पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम का नया रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 29, 2022, 03:18 PM IST

बाबर आजम और विराट कोहली (फाइल फोटो)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग आ गई है. बाबर आजम टी20 रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है...

डीएनए हिन्दी: आईसीसी की ताजा रैंकिंग आ गई है. टी20 की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नंबर 1 पर बरकरार हैं. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (International Cricket Council) ने यह जानकारी दी है कि बाबर आजम टी20 रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले यह रिकॉर्ड विराट कहोली के नाम था. विराट कोहली 1,013 दिनों तक टी-20 में नंबर-1 रैंकिंग पर रहे थे.

यह भी पढ़ें, ICC Ranking में ईशान किशन की लंबी छलांग, कोहली-रोहित जैसे धुरंधर छूटे पीछे

पाकिस्तानी कप्तान फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वह लंबे समय  से टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप 20 में भी शामिल नहीं हैं. वह 21वें नंबर पर हैं.

बाबर आजम की न सिर्फ टी20 बल्कि वनडे में भी नंबर 1 रैंकिंग है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

icc ranking babar azam virat kohli ICC T20 ranking