डीएनए हिंदी: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की बादशाहत टूर्नामेंट के बाद ही खतरे में नजर आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (BAN vs ENG T20 Series 2023) के पहले दोनों मैच गंवाकर इंग्लैंड सीरीज हार गई है. रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर के पहले ही 117 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 118 रन के लक्ष्य का बांग्लादेश ने 4 विकेट रहते ही हासिल कर लिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. इससे पहले चट्टोग्राम में खेले गए मुकाबले को भी बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता था. सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 मार्च को ढाका में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट में घटी अजीबोगरीब घटना, एक भी गेंद खेले बिना भारत के 2 बल्लेबाज आउट
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और फिल साल्ट ओपनिंग करने उतरे. तीसरे ही ओवर में मलान 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोइन अली और फिल साल्ट ने टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचाया. साल्ट 50 के स्कोर पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. जोस बटलर ने पिछले मैच की तरह की पारी की उम्मीद थी लेकिन इस बार वो भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. मोइन अली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने 60 के भीतर 4 विकेट गंवा दिए. सैम करने और मोइन अली ने कुछ देर विकेटों के गिरने के सिलसिले को रोक कर रखा लेकिन करन के आउट होने के बाद फिर से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 117 रन पर ही ढेर हो गई. मेहदी हसन ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
6 विकेट खोकर जीता बांग्लादेश
118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स 9-9 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि एक छोर नजमुल शांटो ने संभाल कर रखा और टीम के स्कोर में इजाफा करते रहे. बांग्लादेश ने 100 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. इसके बाद नजमुल ने सावधानी से बल्लेबादी की और टीम की जीत की दहलीज तक पहुंचाया. आखिरी 12 गेंदों में टीम को 13 रन की जरूरत थी. तस्कीन अहमद ने दो चौके लगाकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित कर दी. इस तरह बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से मात दे दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.