BAN vs ENG 3rd ODI: बांग्लादेश करेगी पलटवार या इंग्लैंड करेंगी सूपड़ा साफ, जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 05, 2023, 01:06 PM IST

ban vs eng 3rd odi live streaming bangladesh vs england when and where to watch live telecast in india

Bangladesh vs England 3rd ODI: 3 मैचों की वनडे सीरीज को मेजबान टीम 2-0 से गंवा चुकी है और तीसरे मुकाबले में पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs ENG ODI Series 2023) का तीसरा मुकाबला 6 मार्च को चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम आखिरी मुकाबले में विश्व चैंपियंस को हराकर क्लीव स्विप की हार से बचना चाहेगी तो दूसरी ओर जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम मेजबानों का वनडे में सूपड़ा साफ करना चाहेगी.पहले वनडे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी लेकिन इंग्लैंड ने 3 विकेट से मैच जीत लिया था. दूसरे मुकाबले में अंग्रेजों ने 132 रन से बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें'क्यों न करूं विराट की तारीफ', शोएब अख्तर ने बताया क्यों हैं वह कोहली के इतने बड़े फैन

इस मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच चट्टोग्राम में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को भारत में दोपहर 11.30 बजे से फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है. इस मैच को भारत में किसी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है. 

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद ह्रदोय, हसन महमूद और एबादत हुसैन.

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, मोईन अली, सैम करन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले और रेहान अहमद.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.