डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और इंग्लैंड (Ban Vs Eng) के बीच तीसरे टी20 में ओपनर लिटन दास ने बेहतरीन इनिंग खेली. उन्होंने 57 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन बनाए और यह उनके टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए और एक छक्का भी लगाया. सोशल मीडिया पर दास की बेहतरीन पारी की खूब तारीफ हो रही है. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे हैं.
इंग्लैंड के गेंदबाजों की हुई खूब धुनाई
ढाका के शेर ए बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 (Ban Vs Eng T20) खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का फैसला उनके गेंदबाज सही साबित नहीं कर पाए और पूरी इनिंग में सिर्फ 2 विकेट निकाल सके. लिटन दास की 73 रनों की पारी के साथ नजमुल हसन शंटो ने भी 47 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: ब्रेबॉर्न में हरमनप्रीत के बल्ले से निकलेगी आग या गेंदबाज बरपाएंगी कहर, जानें कैसी है मुकाबले के लिए तैयार पिच
बांग्लादेश जीत चुकी है सीरीज
सीरीज की बात करें तो तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के पहले दोनों मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. वनडे सीरीज गंवाने के बाद मेजबानों ने अच्छी वापसी की और टी20 में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगातार 2 मुकाबलों में हराया. पहले दास की बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने तीसरा मुकाबला भी 16 रनों से जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: Naatu Naatu का क्रेज सुनील गावस्कर के सिर पर भी चढ़कर बोला, वीडियो में देखें कैसे झूमे पूर्व क्रिकेटर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.