डीएनए हिंदी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच (Ban Vs Eng 2ND ODI) ढाका के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे में बांग्लादेश को मात दी थी लेकिन मुकाबला काफी करीबी था. घर में किसी भी टीम को हराने में बांग्लादेश की टीम सक्षम है और पलटवार की पूरी कोशिश करेगी. जानें ढाका की इस पिच को लेकर अब तक कौन सी जानकारी सामने आई है.
Sher E Bangla National Cricket Stadium Pitch
ढाका के शेर ए बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच पर सीरीज का दूसरा वनडे (Ban Vs Eng) खेला जा रहा है. इस पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए बेहतर मौके हैं. 300+ के स्कोर के आदि दर्शकों को यहां निराशा हो सकती है क्योंकि पिच पर पिछले 5 मैचों में फर्स्ट इनिंग का स्कोर 240 तक गया है.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: ढाका में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच जोरदार घमासान जारी, लाइव मैच का लुत्फ ले यहां
स्पिन गेंदबाजों का रहेगा दबदबा
यहां स्पिनर्स को खेलने में बल्लेबाजों को पहले वनडे में मुश्किल हो रही थी और इस मुकाबले में भी ऐसा होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि बल्लेबाज अगर शुरुआत में टिक जाएं तो वह लंबी इनिंग खेल सकते हैं. पिछले मैच में शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. दूसरे वनडे की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तकसीन अहमद ने फिलिप सॉल्ट को सिर्फ 7 रनों पर चलता कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: भारत की हार के लिए जिम्मेदार हैं ये 5 खिलाड़ी, कर लिया होता कुछ तो नहीं कटती नाक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.