डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में रिकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपये में बिके हैं और उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. मौजूदा दौर में उन्हें टी20 के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है. फिलहाल वह बांग्लादेश के दौरे पर हैं और अपनी गेंद से उन्होंने मेजबानों के छक्के छुड़ा दिए. 2 मैच में 6 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने सबको प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है.
2 मैच में झटके 6 विकेट
इस सीरीज में सैम करन के प्रदर्शन की बात की जाए तो 13.3 के औसत से उन्होंने 2 वनडे में 6 विकेट झटके हैं. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे चल रहा है. आज के मुकाबले में उन्होंने दोनों ओपनर का विकेट लिया. लिटन दास तो (0) खाता भी नहीं खोल पाए और तमीम इकबाल को उन्होंने 11 रन पर चलता किया.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: चटगांव में जहां ईशान किशन ने बनाया इतिहास वहां फिर होगी रनों की बरसात, जानें कैसी है पिच
सोशल मीडिया में उनके प्रदर्शन की काफी तारीफ हो रही है. पंजाब किंग्स ने अपने 'शेर' की दहाड़ पर कुछ यूं लुटाया प्यार.
बांग्लादेश के फैन इससे काफी निराश भी हैं. इंग्लैंड की बांग्लादेश को घर में हराकर सीरीज जीतने में सैम करन का बड़ा योगदार है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद टेस्ट से पहले भक्ति में डूबे Virat Kohli की इंस्टा पोस्ट देख फैंस कह रहे, 'अब सेंचुरी पक्की'
इंग्लैंड को अपने सुपर ऑलराउंडर पर गर्व है. टीम के आफिशियल ट्विटर अकाउंट से यूं की तारीफ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.