डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने 150 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने टेस्ट में न्यूजीलैंड के हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है. बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कीवियों को दूसरी बार रौंद दिया है. इस दौरान बांग्लादेश के इस स्टार गेंदबाज ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 10 विकेट झटके है और कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- इस शहर ने T20 World Cup 2024 के मैचों को होस्ट करने से किया मना, जानें वजह
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां बांग्ला टाइगर्स ने 150 रनों से कावियों को भारी मात दी है. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ही कीवियों को मात दी है. हालांकि बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज कीवियों के हाथों गवानी पड़ी, लेकिन अब वो टेस्ट सीरीज जीतकर अपना बदला पूरा कर सकती है. टीम के पास टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है. अगर दूसरी और आखिरी टेस्ट ड्रा और रद्द हो जाता है, तो सीरीज बांग्लादेश के नाम हो जाएगी.
ऐसी रही दोनों टीमों की पहली पारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम 85.1 ओवरों मे 310 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए महमुदुल हसन ने 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शानतो और मोमिनुल ने 37-37 रनों की पारी खेली थी. कीवी की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 4 विकेट झटके थे. वहीं न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों की बात करें तो, टीम ने 101.5 ओवरों में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए केन विलियमसन ने 104 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 4 विकेट झटके थे.
ऐसी रही दोनों टीमों की दूसरी पारी
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में न्यीजीलैंड से 7 रन से पीछे थी. लेकिन टीम ने 100.4 ओवरों में 338 रन बना दिए और ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान शांतो ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा मुशफिकुर रहमान ने 67 रन बनाए. कीवी की ओर से अजाज पटेल ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं न्यूजीलैंड अपनी 331 रनों का पीछा करते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 6 विकेट अपने नाम किए.
तैजुल इस्लाम ने झटके 10 विकेट
बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर ये कमान किया है. तैजुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट झटके थे. उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई.
इससे पहले भी एक बार न्यूजीलैंड को रौंद चुकी है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने इससे पहले साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के हराया था. बांग्लादेश और न्यूजजीलैंड के बीच ये टेस्ट माउंट मॉन्गानुई में खेला गया था. बांग्लादेश ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा औऱ मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था. बांग्लादेश ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड के मात दी थी. वहीं साल 2023 में एक बार फिर बांग्लादेश ने से दोहरा दिया है और दूसरी बार टेस्ट में जीत हासिल कर ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.