डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कल यानी 6 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच से पाकिस्तान को भी असर पड़ सकता है. क्योंकि सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की पाकिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा है. बांग्लादेश और श्रीलंका मुकाबले से पाकिस्तान पर भी फर्क पड़ सकता है. जबकि दोनों ही टीमें अपनी जीत की तलाश में है. बांग्लादेश ने केवल एक ही मैच जीता है. जबकि श्रीलंका वर्ल्ड कप में दो मुकाबले जीत चुकी है. चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच मुकाबले को लाइव कहां देख सकेंगे और इसकी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढें- 'Dhoni कभी मेरे अच्छे दोस्त नहीं थे', युवराज के बयान से क्रिकेट जगत में मचा बवाल
कितने बजे खेला जाएगा BAN vs SL मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 6 नवंबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा BAN vs SL मुकाबला?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे BAN vs SL का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी BAN vs SL मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम
तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, हसन महमूद और तंजीम हसन साकी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा और डुनिथ वेललेज.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.