Asian Games 2023: बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब भारत से होगा मुकाबला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2023, 03:38 PM IST

bangladesh beats malaysia in asian games 2023 cricket tournament qualified for semifinal to play with india

Bangladesh vs Malaysia Quarter Final 4: एशियन गेम्स 2023 के चौथे क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को बांग्लादेश से होगा. हांग्जो में आज खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने मलेशिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया और सेमीफाइनल में जगह बना ली. इस टूर्नामेंट में मलेशिया की आज लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया और वे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए. उन्होंने थाईलैंड और सिंगापुर को हराकर लगातार दो जीत हासिल की थी. बुधवार को हांग्जो में खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में मलेशिया को आखिरी ओवर में जीतने के लिए सिर्फ 4 रन और मैच टाई करने के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन मलेशिया ने सिर्फ 2 रन बनाए और एक विकेट भी गंवा दिया, जिससे उनका सेमीफाइनल में पहुंचने के सपना भी टूट गया.

ये भी पढ़ें: बाबर की तूफानी पारी भी नहीं आई काम, ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली रोमांचक मुकाबले में हार

बांग्लादेश की टीम अब 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना करेगी. दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से होगा. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल मैच के लिए भिडेंगी, जबकि हारने वाली दोनों टीमें उसी दिन कांस्य पदक के लिए खेलेंगी. फाइनल में हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल मिलेगा. मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 रन के स्कोर पर उनके टॉप थ्री बल्लेबाज आउट हो गए. 

सैफ हसन ने खेली कप्तानी पारी

इसके बाद कप्तान सैफ हसन ने नाबाद 50 रन की पारी खेली और उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों का साथ मिला. अफिफ हुसैन ने 14 गेंदों में 23 रन की पारी खेली तो शहादत हुसैन ने 26 गेंदों में 21 रन बनाए. जकर अली ने भी 14 गेंदों में नाबाद 14 रन की पारी खेली और बांग्लादेश को 20 ओवर में 116 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मलेशिया के लिए पवनदीप सिंग ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं. विनय उनी और अनवर रहमान ने भी एक एक विकेट हासिल किया. 

टॉप 4 बल्लेबाज मिलकर बना सके 21 रन

117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उनके 38 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हो गए. सलामी बल्लेबाद सैयद अजीज मुबारक ने 20 रन बनाए तो अन्य तीन बल्लेबाज में से दो तो खाता भी नहीं खोल सके और जुबैदी 1 रन बनाकर आउट हुए. विरनदीप सिंह ने 52 रन की पारी खेली और जब तक वह क्रीज पर रहे, तब तक मलेशिया की जीत की उम्मीद लगी हुई थी लेकिन उनके आउट होने के बाद मलेशिया मैच के साथ पदक जीतने की उम्मीद भी हार गई. अब बांग्लादेश के सामना सेमीफाइनल में भारत से होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि हारने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाल टीम से कांस्य पदक मैच के लिए खेलेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BAN vs MLY Asian Games 2023 Asian Games 2023 Cricket Ind vs Ban Asia games medal tally