डीएनए हिंदी: बांग्लादेश ने अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के सामने 306 रन ठोक दिए हैं. बांग्ला टाइगर्स ने कंगारू गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ते हुए वर्ल्डकप 2023 में पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया. रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने एकजुटता दिखाई और बड़ा स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 74 रनों की लाजवाब पारी खेली. वहीं मेहदी हसन मिराज ने आखिरी ओवरों में 20 गेंदों में 29 रन बटोरे.
यह भी पढ़ें: भारत का सेमीफाइनल मैच बारिश से धुला तो क्या होगा? जान लीजिए यह है नियम
स्टार्क के बिना उतरा ऑस्ट्रेलिया
इससे पहले कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को सेमीफाइनल से पहले आराम दिया गया. उनकी जगह शॉन एबट को खेलने का मौका मिला. एबट ने 10 ओवर में 61 रन देकर दो विकेट झटके. मिचेल मार्श सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 12 के इकॉनमी से रन दिए. वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने 5 ओवर में 45 रन लुटा दिए. जॉश हेजलवुड और ऐडम जैम्पा ही रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे.
कमिंस की खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के चिंता का सबब
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने वर्ल्डकप में अभी तक कोई कमाल नहीं किया है. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 8 ओवर में 56 रन दे दिए. साथ ही वह कोई विकेट भी नहीं चटका पाए. वर्ल्डकप में यह लगातार दूसरा और कुल तीसरा मैच था, जब कमिंस खाली हाथ रहे. कप्तान होने के साथ-साथ कमिंस ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइक गेंदबाज भी हैं. उनकी खराब फॉर्म कंगारू टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि सेमीफाइनल में उनका कप्तान सामने से अगुवाई करे.
बांग्लादेश की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट पर
वर्ल्डकप 2023 में बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीमों में बांग्लादेश का भी नाम शामिल है. उन्होंने अब तक सिर्फ दो ही मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान में होने वाले 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इसी वर्ल्डकप से आठ टीमें तय होंगी. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर जाएगा. पाकिस्तान के अलावा वर्ल्डकप 2023 में टॉप-8 में रहने वाली टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी. ऐसे में बांग्लादेश 306 रन को डिफेंड कर खुद को मौका देना चाहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.