डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस वक्त उठा-पटक का दौर है और ऐसी भी चर्चा है कि जल्द बाबर आजम की कप्तानी भी जा सकती है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी अब आर अश्विन को देनी चाहिए. पाकिस्तानी क्रिकेट में ऐसी चर्चा चल रही है कि शाहिद अफरीदी के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया जा सकता है. इस बीच भारतीय टीम में बदलाव के सुझाव पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दे रहे हैं.
दानिश कनेरिया ने की अश्विन को कप्तान बनाने की सिफारिश
पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट की अच्छी समझ है और वह बहादुरी से फैसले भी ले सकते हैं. उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए कहा, अश्विर काफी चतुर खिलाड़ी भी हैं और उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. मुझे लगता है कि यह सही समय है कि भारतीय क्रिकेट में कुछ बदलाव किए जाएं. इससे रोहित शर्मा पर दबाव भी कम होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अश्विन मैदान पर देखकर समझ आता है कि वह लगातार सोचते हैं और उनमें फैसले लेने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें: सैम करन को 18.5 करोड़ देकर भी ट्रॉफी नहीं जीतेगी पंजाब किंग्स, बहुत बड़ा बैड लक है साथ
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बने जीत के हीरो
बांग्लादेश के साथ दूसरे टेस्ट में अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ दिलेर पारी खेलकर भारत की जीत पक्की की थी. दूसरे मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया के 7 विकेट सिर्फ 74 रनों पर ही गिर गए थे. ऐसे वक्त में अनुभवी ऑलराउंडर ने पारी को संभाला और श्रेयस अय्यर के साथ नाबाद 71 रनों की साझेदारी की. इस मैच में उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी जिसके बदौलत टीम इंडिया की जीत पक्की हुई.
यह भी पढ़ें: IPL से करोड़पति बने बेन स्टोक्स ने टी20 क्रिकेट को बताया खतरा, ICC की भी लगाई क्लास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.