डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. इससे पहले आज से सभी टीमों के वॉर्म अप मैच शुरू हो गए हैं. इसके जरिए वे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयास कर रही है. आज गुवाहाटी में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला वॉर्म अप मैच खेला जाएगा. खास बात यह भी है कि इन मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जो कि कई मौकों पर बड़ी और खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही टीमों को हराकर उनका खेल खराब करने के लिए प्रख्यात है. भारत श्रीलंका औऱ पाकिस्तान जैसी टीमों को बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. ऐसे में भले ही बांग्लादेश और श्री के बीच यह एक प्रैक्टिस मैच हो लेकिन फिर भी यह काफी रोचक हो सकता है.
यह भी पढ़ें- वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दिखे संजू सैमसन, यहां देखें वायरल फोटो
कब और कहां देखें लाइव मैच
बता दें कि भारतीय समयानुसार बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला यह वॉर्म मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. ऐसे में इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
अगर आप बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर आप यह मैच देख सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार स्विच कर सकते हैं. बता दें कि आप यह मैच मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आग उगल पाएगा बाबर का पेस अटैक या हैदराबाद में होगा कुछ और ही खेल
ये हैं बांग्लादेश और श्रीलंका के स्क्वॉड्स
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमार दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें- भारत की वर्ल्डकप टीम में खेलेंगे अश्विन, ये ऑलराउंडर हुआ बाहर
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.