BAN vs ZIM T20 Pitch Report: गाबा में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश तय करेंगी पाकिस्तान की किस्मत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 29, 2022, 08:40 PM IST

zim vs ban pitch report

Gabba Pitch Report: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच होना है गाबा स्टेडियम पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और रोमांचक मुकाबला, पढ़ें सभी आंकड़े

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 उलटफेर से भरा रहा है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जहां नामीबिया ने श्रीलंका को हराया फिर स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने दो बार की चैंपियन रही वेस्टइंडीज को धूल चटाई तो इसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया. बाकी की रही सही कसर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर पूरी कर दी. पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली जिम्बाब्वे अब एक और बड़े चैलेंज के लिए तैयार है. 

जिम्बाब्वे अब सुपर 12 ग्रुप 2 में अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलने वाली है. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर होगा. ये मैदान भी ऑस्ट्रेलिया के अन्य मैदानों के जैसे अपनी बड़ी बाउंड्रियों के लिए जाना जाता है. गाबा पर एक साथ 42 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं और ये पूरा स्टेडियम 149.9 मीटर स्क्वायर और 170.6 मीटर स्ट्रेट है. इस फिगर देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी बाउंड्री आखिर कितनी बड़ी होगी. अगर किसी बल्लेबाज को सामने छक्का लगाना है तो उसे कम से कम 80 मीटर से लंबा हिट मारना होगा.

PAK vs NED T20 Pitch report: पर्थ पर खत्म हो जाएगा पाकिस्तान का सफर, पिच के आंकड़े हैं डरावने

कैसा है टी20 में गाबा का रिकॉर्ड

गाबा पर 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार जीती है और जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की उसे दो बार जीत हासिल हुई. इस मैदान पर पहली इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर 168 रन और दूसरी इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर 145 रन है. मैदान पर सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच में बना था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की थी और 209 रन बना डाले थे. इसी मैच में ही गाबा न्यूनतम स्कोर भी बना था, क्योंकि साउथ अफ्रीका 18.3 ओवर में 114 पर ऑलआउट हो गई थी.

ग्रुप में कौन किस स्थान पर 

Super 12 Group 2 Points table में जिम्बाब्वे, पाकिस्तान को हराने के बाद तीसरे स्थान पर है. जब कि बांग्लादेश चौथे नंबर पर है. कमाल की बात ये है कि जिम्बाब्वे ने अभी तक सुपर 12 में एक भी मैच नहीं हारा है और इस वजह से उसके 3 प्वाइंट है. वहीं बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका से हार चुकी है, जिस कारण उसके 2 प्वाइंट है. जिम्बाब्वे की किस्मत ने उसका साथ दिया है, क्योंकि जब उसकी साउथ अफ्रीका से भिड़ंत हुई थी तो खराब मौसम के कारण मैच का नतीजा नहीं निकला था और उसे एक प्वाइंट मिल गया था. 

टीम इंडिया जीतगी पर्थ या साउथ अफ्रीका करेगी पलटवार, जानें मैच से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी

जिम्बाब्वे फिर करेगी पाकिस्तान का काम खराब

अगर जिम्बाब्वे कल बांग्लादेश को हरा देती है तो इससे ना सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पाकिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. क्योंकि पाकिस्तान अगर अब अपने बाकी के तीनों मैच जीत भी जाएगा तो भी उसके 6 प्वाइंट बनेंगे. वहीं जिम्बाब्वे ने अगर बांग्लादेश को हराने के बाद 2 नवंबर को नीदरलैंड्स को भी हरा दिया तो वो ग्रुप में अच्छी छलांग मारने में कामयाब हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.