डीएनए हिंदी: सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्डकप 2023 में लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में जब फैंस नवीन उल हक को चिढ़ा रहे थे, तब उन्होंने ऐसा करने से मना किया था. आईपीएल विवाद के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक की यह पहली भिड़ंत थी. बैटिंग के दौरान कोहली और नवीन आपस में गले भी मिले थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने घड़ी का इशारा करते हुए मोहम्मद रिजवान के साथ हंसी-मजाक किया था. टीम इंडिया अब गुरुवार, 19 अक्टूबर को मैदान पर उतरने वाली है. एक बार फिर सभी की नजरें कोहली पर होंगी. मुकाबले से पहले बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कोहली के साथ राइवलरी पर बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली का एक और कारनामा, World Cup 2023 के नंबर-1 फील्डर बने
रहीम ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैंने विराट कोहली को कभी स्लेज नहीं किया है, क्योंकि वह जोश में आ जाता है और अपना बेस्ट प्रदर्शन करता है. मैं अपने गेंदबाजों से भी कहता हूं, 'उसे स्लेज मत करना'. वह एक भी मैच नहीं हारना चाहता है." हालांकि रहीम ने कहा कि जब भी मैं बैटिंग करने जाता हूं कोहली हमेशा मुझे स्लेज करने की कोशिश करते हैं.
रहीम ने कहा, "जब भी उसके सामने खेलता हूं और बैटिंग करने जाता हूं तो वह मुझे स्लेज करने की कोशिश करता है. क्योंकि वह बहुत कंपिटिटिव आदमी है और वह एक भी मैच नहीं हारना चाहता है. मुझे उसके साथ राइवलरी और भारत का सामने करने पर जो चुनौती आती है, वह पसंद है."
क्या बांग्लादेश के खिलाफ बोलेगा कोहली का बल्ला?
विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में अद्भुत रिकॉर्ड रहा है. जारी वर्ल्डकप में भी कोहली लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आया है. कोहली ने आखिरी बार 2015 वर्ल्डकप में शतक लगाया था. अपनी पसंदीदा टीम के सामने वह बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर