पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलु टेस्ट सीरीज खेली थी. लेकिन बांग्लादेश ने टेस्ट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हरा दिया था और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली थी. इसके बाद से ही पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती हो रही है. इतना ही नहीं बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार खेल रही अमेरिका की टीम से भी हार गई थी. वहीं इस पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक डिमांड कर दी है. उनका कहना है कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाना चाहिए.
बासित अली ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने के बारे में सोचें. रिजवान बतौर विकेटकीपर पिच को अच्छी तरह समझ सकते हैं. हालांकि बाबर आजम ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. ऐसे में अगर रिजवान कप्तान बनते हैं, तो टीम का फायदा होगा. रिजवान ने घरेलु क्रिकेट में काफी शानदार कप्तानी की है. उससे साफ जाहिर है कि टीम में उनसे बेहतर विकल्प नहीं है.'
बाबर आजम रहे नाकाम
बासित अली ने आगे बात करते हुए कहा, 'विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान पिच को ज्यादा बेहतर समझ पाएंगे. बाबर आजम पिच को समझने में असफल रहे हैं. मैं शान मसूद की बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर रिजवान को कप्तान नहीं बनाया गया, तो पाकिस्तान का भारी नुकसान होना तय है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान की कमान रिजवान को ही मिलनी चाहिए.' बता दें कि ऐसी कई रिपोर्ट्स भी है कि बाबर की जगह रिजवान को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश सीरीज होगी रद्द? BCCI से फैंस ने लगाई गुहार; जानें क्या है विरोध की वजह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.