मैदान पर आया बवंडर, बैट्समैन और कीपर की हालत हुई खराब, देखें अंपायर ने कैसे बचाई जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 17, 2023, 12:59 PM IST

batsman and catcher trapped in tornado while ongoing baseball match umpire saved catcher life video viral

फ्लोरिडा में खेले जा रहे एक मैच के दौरान अचानक बवंडर आ गया, जिसके चलते मैदान पर अफरा-तफरी मच गई.

डीएनए हिंदी: किसी भी खेल में अंपायर या रेफरी की भूमिका सबसे अहम होती है. मुकाबले के शुरू से लेकर परिणाम तक सबकी नजर उसके एक एक इशारे पर होती है. लेकिन फ्लोरिडा में खेले जा रहे एक बेसबॉल मैच के दौरान ऐसी घटना घटी जिससे अंपायर की जमकर तारीफ हो रही है. आपको बता दें कि फ्लोरिडा में 16 मई को एक बच्चों का बेसबॉल मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान मैदान पर अचानक बवंडर आ गया. बैट्समैन तो अपनी जान बचाकर वहां से निकल गया लेकिन उसके पीछे खड़ा कैचर बवंडर में फंस गया. 

ये भी पढ़ें: ईशान और मुकेश कुमार ही नहीं, बिहार के इन क्रिकेटर्स ने भी IPL से बनाया है अपना नाम

बवंडर की वजह से पिच पर की धूल हवा में उड़ने लगी और 7 साल के कैचर की आंखों में समा गई. 7 साल का वह बच्चा चाहकर भी वहां से नहीं निकल पा रहा था जिसके बाद रेफरी ने बच्चे की जान बचाई और बवंडर में घुसकर उसे खींच लिया. बवंडर इतना तेज था की बच्चे की कैप हवा में उड़ गई. टीम के सहयोगी स्टाफ को भी बीच बचाव के लिए मैदान पर आना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद भारतीय टीम किन देशों के खिलाफ खेलेगी क्रिकेट, जानें इस पूरे साल का शेड्यूल

ये मुकाबला FCAA 7U Indians और PVSS 7U Sharks के बीच खेला जा रहा था. इस घटना की वीडियो काफी वायरल हो रही है. सभी रेफरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.