टी20 की सबसे तूफानी पारी: एक ओवर में लगे 6 छक्के और 2 चौके, बने कुल 46 रन, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 04, 2023, 10:23 PM IST

batsman smashed 46-run-in-one-over-of-t20-match-explosive-batting in kcc-t20-tournament 2023

KCC टी20 चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली, जहां बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 6 छक्के और 2 चौके जड़ दिए.

डीएनए हिंदी: भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. जहां रोज कमाल का क्रिकेट देखने को मिल रहा है. लेकिन KCC टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा कारनामा हो गया जो शायद ही आपने कभी देखा होगा. क्रिकेट के एक ओवर में लीगल गेंदों में सबसे ज्यादा 36 रन बन सकते हैं. लेकिन KCC T20 चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले में एक बल्लेबाज ने एक ओवर में 46 रन लुटा ठोक दिए. उन्होंने इस ओवर में छह छक्के और 2 चौके लगाए. ये कारनामा KCC टी20 चैंपियंस ट्रॉफी में एनसीएम इन्वेस्टमेंट्स और टैली सीसी के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें: गुजरात और बैंगलोर समेत ये 4 टीमें प्लेऑफ्स में पहुंचने की हैं सबसे बड़ी दावेदार, जानें पूरा समीकरण

वासू नाम के बल्लेबाज पारी के 15वें ओवर के में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने हरमन नाम के गेंदबाज के पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया, ये गेंद अंपायर ने नो बॉल करार दी. दूसरे गेंद बल्लेबाज को बीट करते हुए विकेटकीपर के दस्तानों को छोड़ती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर निकल गई. तीसरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद भी छक्के के लिए गई और नो बॉल भी करार दी गई. इसके बाद बल्लेबाज ने लगातार 3 छक्के ठोक दिए. आखिरी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा. इस तरह ओवर में 6 छक्के और 8 चौके आए समेत 2 नो बॉल आए. इस तरह ओवर में कुल 46 रन बने. 

हरमन नाम के गेंदबाज ने अपने दो ओवर में 64 रन लुटा दिए. वासू नाम के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 100 रन बनाए. NCM इन्वेस्टमेंट्स की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के खोकर 282 रन बनाए. जवाब में टैली सीसी की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर आउट हो गई और इस तरह से उन्होंने 216 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

t20 cricket Expensive over 46 run in over Most run in over 6 sixes in over