BBL 12 Playoffs: 8 में से 5 टीमों ने प्लेऑफ्स के लिए किया क्वालीफाई, जानें कैसे फाइनल तक पहुंचेंगी 2 टीमें, यहां समझे पूरा समीकरण

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jan 26, 2023, 09:00 AM IST

bbl-2022-23-finals-qualification-scenarios-for-teams-know-how-does-the-big bash league-finals-work bbl 12

Big Bash League 2022-23 Playoffs: स्कोर्चर्स और सिक्सर्स ने टॉप पर रहते हुए क्वालीफायर्स के लिए क्वालीफाई किया, जानें कैसे तय होंगी फाइनल की 2 टीमें.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सिर्फ 5 मुकाबलों क बाद इस सीजन के चैंपियन (BBL 12 Champion) का फैसला हो जाएगा. बुधवार को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्लेऑफ्स (BBL 12 Playoffs) का समीकरण (BBL 12 Final Qualification Scenarios) पूरी तरह साफ हो गया.  पर्थ स्कोर्चर्स (Perth Scorchers) 22 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही तो सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने 21 अंक हासिल किए.

दोनों टीमें 28 जनवरी को क्वालीफायर्स (BBL 12 Qualifiers) खेलेंगी. इससे पहले सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच 27 जनवरी को एलिमिनेटर (BBL 12 Eliminator) मुकाबला खेला जाएगा. ब्रिसबेन हीट 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रही तो 14 मैच में से 7 मैच जीतने वाले सिडनी थंडर चौथे स्थान पर रही. मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की टीम तीसरे स्थान पर है, जो सीधा नॉकआउट (BBL 12 Knockout) खेलेगी. 

साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, भारत से होगा खिताबी मुकाबला

पहले दो रैंक वाली टीमें क्वालीफायर खेलेंगी. इसका मतलब पर्थ स्कोर्चर्स और सिडनी की टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा और जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. क्वालीफायर में हारने वाली टीम को चैलेंजर गेम खेलना होगा और फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. तीसरे स्थान पर मौजूद मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ब्रिसबेन हिट और सिडनी थंडर के बीच के बीच विजेता से खेलेगी, हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. चैलैंजर को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. 

भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23  

भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) के संस्करण को लाइव देख सकते हैं. शुक्रवार को सिडनी में ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर की टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी. इस मुकाबले को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

कब से शुरू होगा Play Offs का मुकाबला

27 जनवरी से 4 फरवरी तक बिग बैश लीग 2022-23 के प्लेऑफ्स और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फैंस इसे अलग अलग शहरों के अनुसार देख सकेंगे. सभी मैच सुबह 8.15 GMT अनुसार शुरू होंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.