BBL 12: उस्मान ख्वाजा की टीम पहुंची फाइनल में, होटल रूम में बैठकर स्टीव स्मिथ ने देखी टीम की हार 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 02, 2023, 08:17 PM IST

Sydney Sixers vs Brisbane Heat scorecard

Sydney Sixers vs Brisbane Heat Highlights: बिग बैश लीग 12 के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम ब्रिसबेन हीट बन गई है.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 2022-23 के फाइनल की दोनों टीमें अब तय हो गई हैं. बिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच बुए रोमांचक मुकाबले में ब्रिसबेन ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है. इस साल ट्रॉफी के लिए पर्थ स्कॉचर्स के सामने ब्रिसबेन हीट की चुनौती होगी. दिलचस्प बात यह है कि सिडनी की टीम की हार का नजारा टीम के अहम खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बेंगलुरु के होटल रूम में देखा. स्मिथ लीग टूर्नामेंट के बीच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत आ गए हैं. 

उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ दोनों ही अहम मुकाबले से रहे दूर 
ब्रिसबेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा भी मैच नहीं खेल सके क्योंकि वह भी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए हैं. स्टीव स्मिथ के होटल रूम में मैच देखने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मैच की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन ही बनाए थे. हालांकि लो स्कोरिंग मुकाबले में ब्रिसबेन हीट बड़ी जीत नहीं दर्ज कर सकी और 19वें ओवर में 4 विकेट से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: महासंग्राम से पहले कंगारू टीम कर रही मस्ती, कोई देख रहा बाहुबली तो कोई बना रहा स्पेशल कॉफी  

4 फरवरी को होगा बिग बैश लीग 12 का रोमांचक फाइनल
ब्रिसबेन हीट के लिए आलराउंड खेल का प्रदर्शन करने के लिए माइकल नसीर को प्लेयर आफ द मैच चुना गया है. जीत के बाद नसीर ने कहा कि इस बार लीग में हमारा सफर काफी रोमांचक है. टीम ने सही समय पर लय पकड़ी और अहम मुकाबले में हम जीत के साथ फाइनल में पहुंचे हैं. फाइनल मैच की बात की जाए तो 4 फरवरी को पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच रोमांचक जंग होगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा. 

यह भी पढ़ें: विस्फोटक फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत रवाना होने से पहले हिंदी में  ट्वीट कर दी चेतावनी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.