BBL 2023-24: 7 दिसंबर से शुरू होगा बीबीएल का 13वां सीजन, यहां जानें पूरी डिटेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 03, 2023, 04:48 PM IST

BBL 2023-24

BBL Full Details: 61 से घटकर 44 मैचों का हुआ बीबीएल. आईपीएल जैसा है सीजन-13 का नॉकआउट फॉर्मैट.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (बीबीएल) का 13वां सीजन 07 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. उद्घाटन मुकाबला पिछले सीजन की रनर अप ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच गाबा में खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स अपना पहला मुकाबला रविवार, 10 दिसंबर को खेलेगी. आठ टीमों की इस लीग में कुल 44 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला अगले साल 24 जनवरी को होगा. नॉक आउट मैचों के अलावा 23 से 25 दिसंबर के बीच गैप रहेगा. क्रिसमस को देखते हुए इस दिन कोई मैच नहीं रखा गया है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए ओमान और नेपाल ने किया क्वालीफाई, जानें कैसे संभव हुआ

बीबीएल में 17 मुकाबले हुए कम

2017-18 के बाद से बीबीएल में कुल 61 मुकाबले हो रहे थे. टूर्नामेंट के काफी लंबा खींचने के कारण इसकी आलोचना भी हो रही थी. इसलिए बीबीएल 2023-24 के फॉर्मैट में बदलाव करते हुए कुल 44 मैचों तक सीमित कर दिया गया है. बीबीएल के नॉकआउट में अब पांच टीमें नहीं चार ही टीमें पहुचेंगी. साथ ही इसके नॉकआउट फॉर्मैट को आईपीएल की तरह कर दिया गया है. जहां क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले होंगे. माना जा रहा है कि नए टीवी राइट्स डील के लिए बीबीएल में बदलाव किए गए.

भारत में इतने बजे से देखा जा सकता है बीबीएल

बीबीएल के ज्यादातर मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर में ही खेले जाएंगे. सिर्फ 3 ही मैच ऐसे हैं, जो सुबह 10:30 में शुरू होंगे. भारत में सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 HD पर इसका लाइव कवरेज देखा जा सकता है. वहीं बीबीएल 13 का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप्प और उसके वेबसाइट पर होगा.

यह टीम है बीबीएल की सबसे सफल टीम

बीबीएल इतिहास की सबसे सफल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स है. इस फ्रैंचाइजी ने 5 बार बीबीएल खिताब जीता है. बीबीएल के शुरूआती दो सीजन में पर्थ की टीम फाइनल हारी थी. पर्थ स्कॉर्चर्स के बाद सिडनी सिक्सर्स सबसे सफल टीम है. सिक्सर्स की टीम तीन बार बीबीएल चैंपियन बनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BBL BBL 2023-24 BBL 13 Big Bash League