BBL 2023: 8 टीमें 44 मैच, बिग बैश लीग में होगा घमासान, कब, कैसे और कहां देखें लाइव?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2023, 11:08 AM IST

bbl 2023 where to watch big bash league 13 live telecast know all details

BBL 2023: बिक बैश 2023-24 को भारत में यहां देख सकते हैं और इसके मुकाबले भारतीय समयानुसार इतने बजे से खेले जाएंगे.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 2023-24 का आगाज आज यानी 7 दिसंबर 2023 से होने जा रहा है. इस लीग का पहला मैच ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इस लीग का फाइनल मुकाबला अगले साल 24 जनवरी 2024 में खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग बिग बैश ही है, जो भारत में भी देखी जाती है. आज आपको बताएंगे कि आप इस लीग का लुत्फ इंडिया में कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. आइए जानते हैं कि ये मुकाबले भारतीय समयानुसार कब खेले जाएंगे?

यह भी पढ़ें- 6 6 6 6... क्रिस गेल की आई आंधी, खतरे में पड़ गया युवराज का रिकॉर्ड

कब खेला जाएगा बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले?

बिग बैश लीग 2023-24 का आगाज 7 दिसंबर से हो रहा है. इस लीग के मुकाबले अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे. कई मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से, कई 1.45 बजे से और कई 2.10 बजे से मैच खेले जाने हैं. 

कहां खेले जाएंगे बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले?

बिग बैश लीग 2023-24 लीग के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया केसिडनी, एडीलेड, गीलोंग, लॉनचेस्टन,, कैनबरा, मेलबर्न, पर्थ, अल्बरी, हॉबर्ट, ब्रिसबेन और कॉफ हरबौर में खेले जाएंगे. 

भारत में टीवी पर बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले कहां देख सकते हैं?

भारत में बिग बैश लीग 2023-24 मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. विशेष रूप से स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर देखें जाएंगे. बिग बैश लीग प्रोमो में इसका संकेत दिया गया है.

भारत में बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले लाइव स्ट्रीमिंह कहां होगी?

बिग बैश लीग 2023-24 मैचों को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.

बिग बैश लीग 2023-24 की टीमों के क्या-क्या नाम है?

बिग बैश लीग 2023-24 में कुल 8 टीमें हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट, होबर्ट हरिकेंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.