Team Announce for Zimbabwe tour: जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन करेंगे टीम की कप्तानी, विराट कोहली को फिर आराम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 31, 2022, 01:29 PM IST

फाइल फोटो

Virat Kohli Break: पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म (Virat Kohli Form) पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी आराम दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर पूछा जा रहा है कि कोहली बिना मैदान पर पसीना बहाए फॉर्म में कैसे लौटेंगे. जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. 

डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए एक बार फिर शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. धवन की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कुलदीप यादव, दीपक चाहर की वापसी हुई है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को इस दौरे पर ब्रेक दिया गया है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन वहां उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था. अब एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं कि कोहली अगर हर दौरे पर यूं ही ब्रेक लेते रहेंगे तो बिना खेले अपनी फॉर्म कैसे पा लेंगे. अब खबर है कि वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में वह वापसी कर सकते हैं. 

3 ODI Match के लिए टीम का ऐलान 
टीम इंडिया में इस बार राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. कुलदीप यादव, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है. चाहर ने फरवरी में आखिरी मैच खेला था और आईपीएल में चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा है. केएल राहुल को लेकर भी अच्छी खबर नहीं है और लगता है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. जिम्बाब्वे में टीम इंडिया 3 वनडे मैच के लिए किया है. 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीच टीम 3 वनडे मैच खेलेगी. सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: गांगुली, धोनी, कोहली की कप्तानी में खेले इस क्रिकेटर की लव स्टोरी है कमाल, Love at first sight से हुई थी शुरुआत

Virat Kohli का ब्रेक कब खत्म होगा? 
अब उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली अगस्त के अंत में होने जा रहे एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. कोहली फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. आखिरी सीरीज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. उससे पहले साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज पर उन्हें आराम दिया गया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया है. 

पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. आखिरी शतक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया था. उसके बाद से उनके शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. फैंस ही नहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी पूछ रहे हैं कि अगर कोहली हर एक दौरे के बाद दूसरे पर ब्रेक लेते रहेंगे तो उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मैदान पर नहीं मिलेगा. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले अगर उनकी फॉर्म नहीं लौटती है तो टीम के लिए जरूर चिंता की बात हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Video: टीम इंडिया को दे दी पाक खिलाड़ी ने चेतावनी, मुंहतोड़ जवाब देंगी भारत की बेटियां   

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.