टीम इंडिया के घरेलू सीजन का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार, 20 जून को होम इंटरनेशनल सीजन (2024-25) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया. सितंबर से फरवरी के बीच भारतीय टीम 5 टेस्ट, 8 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. इस दौरान टीम इंडिया बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से टक्कर लेगी. होम सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगी. इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के साथ ही 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज ने की खुदकुशी, चौथे फ्लोर से लगाई छलांग
बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा. 2023-24 घरेलू सीजन में 5 टेस्ट मैच खेलने आई इंग्लैंड की टीम इस बार व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. जनवरी से फरवरी 2025 के बीच इंग्लैंड और भारत के बीच पहले पांच टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
बांग्लादेश के भारत दौरे का शेड्यूल (2024)
पहला टेस्ट- 19-24 सितंबर, चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर-1 अक्टूबर, कानपुर
पहला टी20- 6 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर, हैदराबाद
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल (2024)
पहला टेस्ट- 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट- 24-24 अक्टूबर, पुणे
तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर, मुंबई
इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल (2025)
पहला टी20- 22 जनवरी, चेन्नई
दूसरा टी20- 25 जनवरी, कोलकाता
तीसरा टी20- 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20- 2 फरवरी, मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.