वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, राहुल द्रविड़ के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2022, 07:07 PM IST

bcci appointed hrishikesh kanitkar batting coach of women indian cricket team ramesh powar sent nca

Hrishikesh Kanitkar नेशलन क्रिकेट अकेडमी में वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर मेंस टीम के साथ भी काम करेंगे, जबकि रमेश पोवार NCA में गेंदबाजी कोच होंगे.

डीएनए हिंदी: महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ दो महीने का समय बचा हैं. उससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम (Women's Cricket Team) के मुख्य कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) भेज दिया है. बीसीसीआई ने महिला टीम के लिए मुख्य कोच के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन इंडिया ए और अंडर-19 टीम से जुड़े ऋषिकेश कानितकर (Hrishikesh Kanitkar) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रही घरेलू सीरीज से पहले नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की हार से भारत पहुंचेगा फाइनल में, समझें पूरा समीकरण

बीसीसीआई ने कहा, "सीनियर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार नेशनल क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ जुड़ेंगे और पुरुष क्रिकेट के साथ काम करेंगे." कानितकर मुंबई में नौ दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. पोवार को मई 2021 में दूसरे कार्यकाल के लिए महिला टीम के साथ जोड़ा गया था और उनकी अगुवाई में टीम बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही थी. भारतीय टीम इस साल न्यूजीलैंड में हुए 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी.

NCA में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे पोवार

कानितकर ने कहा, "मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं और हमारे पास युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है. हमें कुछ बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है और यह टीम के लिए और बल्लेबाजी कोच के रूप में मेरे लिए रोमांचक होने वाला है." पोवार एनसीए के साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ेंगे. एनसीए प्रमुख लक्ष्मण ने कहा, "पोवार के जुड़ने से हमें यकीन है कि वह अपनी स्पेशलिटी और अनुभव को नेशलन क्रिकेट एकेडमी में लाएंगे. मैं NCA में उनकी नई भूमिका में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में नई क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया था और अब देखना होगा कि मुख्य कोच की नियुक्ति कब तक की जा सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hrishikesh kanitkar Ind vs Ban Indian Womens Cricket Team Ramesh Powar BCCI vvs laxman