गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने किया संपर्क

Written By कुणाल किशोर | Updated: May 17, 2024, 08:49 PM IST

गौतम गंभीर फिलहाल केकेआर के मेंटॉर हैं.

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को मेंटॉर कर रहे गौतम गंभीर से बीसीसीआई ने बातचीत की है. उन्हें हेड कोच पद का ऑफर दिया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभीर से संपर्क किया है. गंभीर फिलहाल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मेंटॉर कर रहे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के मौजूदा सीजन की समाप्ति के बाद गंभीर और बीसीसीआई के बीच आगे की चर्चा होगी.


ये भी पढ़ें: बारिश से धुला हैदराबाद-गुजरात का मैच, SRH ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, जानिए अब CSK और RCB का क्या होगा 


बीसीसीआई ने हाल ही में हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाने शुरू किए थे. इसकी अंतिम तारीख आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद 27 मई है. गंभीर के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. हालांकि आईपीएल में मेंटॉर की भूमिका में वह काफी सफल रहे हैं. पिछले दो सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर थे. कोचिंग स्टाफ में गंभीर के होने से एएसजी को काफी फायदा हुआ था. टीम दोनों सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई की थी.

आईपीएल 2024 से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी गंभीर एलएसजी का साथ छोड़ केकेआर के साथ जुड़ जाएंगे. हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान ने गंभीर को मेंटॉर बनने के लिए मनाया था. 

गंभीर की देख-रेख में इस सीजन केकेआर गजब का प्रदर्शन कर रही है. टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इसके अलावा उनका प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर रहना तय है. गंभीर ने आईपीएल में सात सीजन (2011-2017) केकेआर की कप्तानी की थी, जिसमें टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची थी और 2012 और 2014 में चैंपियन बनी. यही नहीं केकेआर ने 2014 चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बनाई थी. गंभीर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में ODI वर्ल्ड जीतने वाली भारतीय टीम में थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.