BCCI Central Contract: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या का होगा प्रमोशन, रहाणे-ईशांत शर्मा कॉन्ट्रेक्ट से होंगे बाहर 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 04:50 PM IST

BCCI Central Contract Surya Hardik Promotion

Suryakumar Yadav Promotion: बीसीसीआई जल्द ही नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा कर सकती है. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या को प्रमोशन मिलना तय है.

डीएनए हिंदी: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की नई लिस्ट जारी करने की सारी तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी हैं. खबर है कि इस महीने ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में नए अनुबंध (BCCI Central Contract) की घोषणा कर दी जाएगी. सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभममन गिल को प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है. अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया जा सकता है.

Suryakumar Yadav, Hardik Pandya को प्रमोशन मिलना तय 
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ वक्त से प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और प्रदर्शन का इनाम मिलना तय है. सूर्या फिलहाल ग्रुप सी में हैं.  हार्दिक पंड्या को भी भविष्य में टी20 का कप्तान देखा जा रहा है और उनको भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रमोट किया जाएगा. पंड्या अभी ग्रुप बी में हैं. विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल को भी सालाना मिलने वाली राशि बढ़ाई जाने की खबर है. गिल टेस्ट और वनडे में लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्हें भी ग्रुप सी से प्रमोट करके ग्रुप ए में डाला जा सकता है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया जाना भी तय है. साहा को इस साल की शुरुआत में ही कह दिया गया था कि टीम इंडिया में अब उनके लिए जगह नहीं है. 

यह भी पढ़ें: जो रूट ने मुल्तान टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन भी नहीं कर पाए ऐसा, विराट-रोहित तो बहुत पीछे

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट 4 श्रेणियों में है
बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट में A+ के अंतर्गत वही खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. इस लिस्ट में आने वाले खिलाड़ियों को हर साल बोर्ड की ओर से 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. ग्रुप ए में आने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रुप बी में 3 करोड़ और ग्रुप सी 1 करोड़ की सैलरी मिलती है. कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही हर साल उनके लिए न्यूनतम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की भी शर्त होती है. 

यह भी पढ़ें: मुल्तान में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, बाबर आजम की टीम ने टेस्ट और सीरीज दोनों गंवाया  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.