डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल में उनका एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) हुआ था. जिसमें उन्होंने कई राज खोले थे. आपको बता दें कि चेतन शर्मा का यह दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में खराब प्रदर्शन की वजह से पांच सदस्यीय वाली सेलेक्शन पैनल को बर्खास्त कर दिया था. चेतन शर्मा की कुछ दिन पहले ही एक स्टिंग ऑपरेशन जारी की गई थी. जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट से जुड़े ऐसे कई खुलासे किए थे जिससे क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया था.
Game Over: खुले BCCI और टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, चेतन शर्मा भी फंसे, गेम हुआ ओवर
आपको बता दें चेतन शर्मा ने भारतीय टीम की फिटनेस पर भी गंभीर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया के अंदर खलाड़ी मैच फिट होन के लिए इंजेक्शन लेते हैं. चेतन शर्मा ने बताया था कि टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप करने की स्क्रिप्ट कैसे लिखी जाती है? साथ ही चेतन ने उनका भी नाम बताया है, जो बीसीसीआई से टीम इंडिया तक न जाने कितनों को डुबोकर जाएंगे. भारतीय टीम की कप्तानी कैसी छीनी जाती है और कैसे नए कप्तान को चुना जाता है, चेतन शर्मा ने ऐसी कई बातों को बताया था.
भारतीय टीम का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा
शुक्रवार को सुबह चेतन शर्मा ने अपना इस्तिफा देकर फिर से सबको हैरान कर दिया. उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. एशिया कप 2022 में टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. उससे पहले 2021 वर्ल्डकप में भारतीय टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई थी. 2022 टी20 वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बुरी तरह हार कर बाहर हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.