डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को आईसीसी वर्ल्डकप 2023 के कार्यक्रम में बदलाव के हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया. एचसीए ने भारत में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के दौरान लगातार दो दिन दो मैचों की मेजबानी को मुश्किल करार देते हुए कार्यक्रम में बदलाव की मांग की थी. बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, "बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप टीम चयन बैठक के बाद दिल्ली में एचसीए अधिकारियों के साथ बैठक की और हैदराबाद क्रिकेट संघ को स्पष्ट कर दिया की नौ अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता दूर, ये खतरनाक गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को ही कहा था कि कार्यक्रम में और बदलाव संभव नहीं है. काफी विलंब के बाद इस साल जून में विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी. बीसीसीआई और आईसीसी ने इस महीने की शुरुआत में नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल था. भारत और पाकिस्तान के मैच के आयोजन को एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कर दिया गया. इसके अलावा हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर कर दिया गया.
सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिश ने मांगा था समय
एचसीए इससे पहले नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच की भी मेजबानी कर रहा है. हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए दो मैचों के बीच कम से कम एक दिन का समय मांगा था. इस में बदलाव करने से न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमों का यात्रा कार्यक्रम पर भी प्रभाव पडेगा. इसके लिए दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड तैयार नहीं होंगे. आईसीसी भी इसकी मंजूरी नहीं देगा. आपको बता दें कि भारत में होने वाले इस वर्ल्डकप के कार्यक्रम में पहले ही बदलाव हो चुका है. जब दोबारा बदलाव करने के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने मांग की तो BCCI का सोशल मीडिया पर मजाक भी बनाया जाने लगा.
वर्ल्डकप में इन मैचों पर रहेगी दुनिया की नजर
वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चेन्नई में 8 अक्टूबर को भिड़ेंगी. 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. 20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा तो 29 को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी तो 11 नवंबर को इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.