डीएनए हिंदी: बेन स्टोक्स ने अचानक ही वनडे क्रिकेट (Stokes ODI Retirement) से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच खेलने उतरे स्टोक्स को टीम और दर्शकों ने शानदार अंदाज में विदाई दी. खुद स्टोक्स भी सम्मान और प्यार देखकर बहुत भावुक हो गए थे और उनके आंसू बह निकले. विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. स्टोक्स जब आखिरी मैच खेलने उतरे तो टीम ने उन्हें सबसे पहले मैदान पर भेजा और बाकी टीम तालियां बजाते हुए पीछे से आई थी. इसका वीडियो भी इंग्लैंड क्रिकेट ने जारी किया है.
Ben Stokes Emotional Farewell
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के लिए उतरे बेन स्टोक्स को दर्शकों और टीम की ओर से पूरा सम्मान दिया गया था. टीम को लीड करते हुए स्टोक्स सबसे आगे मैदान पर पहुंचे और मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया था. इस दौरान खुद स्टोक्स इतना प्यार देखकर इमोशनल हो गए थे और अपने आंसू नहीं रोक पाए.
स्टोक्स जब अपनी आखिरी वनडे पारी खेलकर मैदान से लौट रहे थे उस वक्त भी दर्शकों ने खड़े होकर देर तक तालियां बजाईं. मैदान से लौटते हुए उन्होंने अपनी कैप एक बच्चे को दी और लोगों को उनका यह खास अंदाज काफी पसंद आया है.
यह भी पढ़ें: कभी मैदान पर खूब हुई थी लड़ाई, अब विराट कोहली ने बेन स्टोक्स के लिए कहा- 'रिस्पेक्ट'
वीडियो के व्यू लाखों में, फैंस कर रहे वर्ल्ड कप हीरो की तारीफ
साथियों और दर्शकों के इस प्यार को देखकर स्टोक्स मैदान पर ही भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी थी और फिर स्टोक्स ने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया था. इस दौरान मौजूद दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे थे.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है. 36 सेकेंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और फैंस वर्ल्ड कप हीरो की तारीफ कर रहे हैं. स्टोक्स के आखिरी मैच में बहुत से दर्शक उनके नाम की टीशर्ट और इंग्लैंड के झंडे के साथ पहुंचे थे. आखिरी वनडे में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 5 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, रिकॉर्ड से विवाद तक चैंपियन है ये खिलाड़ी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.