डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिर्फ दो मुकाबलों के बाद इस सीजन (BBL 12) के चैंपियन का फैसला हो जाएगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में आज ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 4 फरवरी को पर्थ स्कोर्चर्स (Perth Scorchers) से खिताबी मुकाबले (BBL 12 Final) में भिड़ेगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. ब्रिसबेन हीट ने नॉकआउट्स में कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने सिडनी थंडर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स को हराकर यहां तक का सफर तय किया है. दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स को पहले ही नॉकआउट में हार का सामना करना पड़ा.
विराट कोहली ने शुभमन गिल को दिया नया नाम, सूर्या और ईशान किशन भी ललचा जाएंगे
सिडनी सिक्सर्स vs ब्रिसबेन हीट के आंकड़े
अगर दोनों टीमें के बीच के आंकड़ों के बारे में बात करें तो बिग बैश लीग के इतिहास में दोनों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं. शानदार फॉर्म में चल रही ब्रिसबेन हीट को सिर्फ 4 बार जीत मिली है तो सिडनी सिक्सर्स ने 13 बार जीत का स्वाद चखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं तो रन का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 10 बार जीत हासिल की है.
सिडनी सिक्सर्स की टीम
जोश फिलिप (विकेट कीपर), स्टीव स्मिथ, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, हेडन केर, डेनियल क्रिश्चियन, बेन ड्वारसुइस, सीन एबॉट, स्टीव ओ'कीफ, इजहारुलहक नवीद, जैक एडवर्ड्स, मिकी एडवर्ड्स, जोश कन और लचलान शॉ.
ब्रिसबेन हीट की टीम
जोश ब्राउन, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, सैम हैं, जिमी पीरसन (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, मैक्स ब्रायंट, सैम हेजलेट, नाथन मैकस्वीनी, विल प्रेस्टविज, रॉस व्हाइटली और जैक वाइल्डर्मथ.
भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23
भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले मुकाबले को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.