Big Bash League 2022-23: सिर्फ 15 रन पर ढह गई Sydney thunder, हेल्स, ग्रीन और राइली रूसो भी नहीं बचा पाए लाज

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Dec 16, 2022, 06:19 PM IST

big bash league 2022-23 cricket Sydney Thunder have been bold out by Adelaide Strikers on 15 runs

Big Bash League 2022-23: Henry Thornton ने इस मुकाबले में सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग के 12वें संस्करण में खेले गए एक मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) को सिर्फ 15 रन पर ढेर कर दिया. एलेक्स हेल्स, राइली रूसो और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ियों के होते हुए थंडर्स की टीम सिर्फ 15 रन पर सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेट स्ट्राइकर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में सिडनी थंडर्स 15 रन पर ढेर हो गई और स्ट्राइकर्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से हेनरी थॉर्नटन (Henry Thornton) ने शानदार गेंदबाजी की और 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सिडनी की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. एडिलेड की टीम क्रिस लिन के 36 और कॉनिल डी ग्रांडहोम के 33 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो गुरिंदर संधु और डेनियल सैम्स ने 2-2 विकेट लिए.  

हेनरी थॉर्नटन ने बरपाया कहर

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. दूसरे ओवर में राइली रूसो और जैसन सांघा भी पवेलियन लौट गए. 10 रन पर 7 विकेट गंवाने वाली सिडनी थंडर 15 रन पर ढेर हो गई. सिडनी थंडर के लिए उनके गेंदबाज ब्रैंडन डगेट ने सबसे अधिक चार रन बनाए. एडिलेड ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से हेनरी थॉर्नटन ने कहर बरपाया और 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए. 

Australia vs South Africa: गाबा पर दहाड़ेंगे अफ्रीकी शेर या कंगारू मारेंगे बाजी?

बीबीएल टूर्नामेंट के इतिहास में ये सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले सीजन 4 में मेलबर्न रेनेगड्स 57 रन बना पाई थी. सीजन 10 में मेलबर्न रेनेगड्स ने 60 रन का अपना दूसरा लोवेस्ट स्कोर बनाया था. मेलबर्न स्टार्स की टीम पिछले सीजन 61 रन पर ढेर हो गई थी.  एडिलेट स्ट्राइकर्स ने सीजन 10 में 68 रन बनाए थे जो अब तक का उनका लोवेस्ट स्कोर है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.