BBL 12: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाजों ने टी20 में मचाया कोहराम, जड़े 17 चौके और 5 छक्के

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 27, 2023, 04:44 PM IST

big bash league 2022-23 highlights birsbane heat usman khawaja marnus labuschagne explosive innings bbl 12

Sydney Thunder vs Brisbane Heat Eliminator: उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर ब्रिसबेन के लिए 167 रन बनाए, जिसमें 17 चौके, 5 छक्के शामिल थे.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया का घरेली टी20 लीग अपने आखिरी पड़ा पर है. शुक्रवार को बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) के एलीमिनेटर (BBL 12 Eliminator) मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) आमने सामने हुई. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले और किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा. सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ब्रिसबेन ने उनके सामने अब 204 रन का विशाल लक्ष्य रखा है. 

बाप खाना खा लेता तो बाबर आजम को रहना पड़ता था भूखा, पाकिस्तान कप्तान के पिता का खुलासा, देखें वीडियो

सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और ग्रीन ने जोश ब्राउन को 3 रन के स्कोर पर चलता दिया. लेकिन इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी की. दोनों नेशनल टेस्ट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन उन्होंने यहां टी20 में भी कमाल की पारी खेली और अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. 

दोनों बल्लेबाजों ने 13.3 ओवर में ब्रिसबेन हीट के लिए 128 रन जोड़ डाले. 17वें ओवर में ख्वाजा अपने शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए. 200 के पार पहुंचते हुए लाबुशेन भी आउट हो गए. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें डेनियल सैम्स ने पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह दोनों टेस्ट बल्लेबाजों ने मिलकर 17 चौके और 5 छक्के लगाए. लाबुशेन ने 48 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.