BBL 12: हांगकांग के इस खिलाड़ी ने छुड़ाए कंगारू गेंदबाजों के छक्के, वीडियो देख भूल जाएंगे सूर्या-डिविलियर्स के शॉट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2023, 01:10 PM IST

big bash league 2022-23 sam hain smashed 4 sixes 7 fours against adam zampa melbourne stars bbl 12 brh vs mls

Big Bash League 2022-23 के 51वें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलते हुए हांगकांग के सैम हैं ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और टीम को जीत दिलाई.

डीएनए हिंदी: ब्रिसबेन के गाबा में रविवार को को बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) के 51वें मुकाबले में मेजबान टीम ने मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को 4 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने 188 रन बनाए. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 3 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी. इस तरह ब्रिसबेन ने सीजन का छठा मुकाबला जीतकर प्लेऑफ्स (BBL 12 Playoffs) की रेस में खुद को बरकरार रखा है. दूसरी ओर मेलबर्न स्टार्स की टीम की ये इस सीजन की 10वें हार थी. इस मुकाबले में स्टार्स ने संघर्ष जरूर किया लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. इस मैच में हांगकांग (Hong Kong Cricket Team) के सैम हैं (Sam Hain) ने धमाकेदार पारी खेली और लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. 

BBL 12: विकेट छोड़ बाहर खड़े होकर की बल्लेबाजी, 9 छक्के सहित जड़े 125 रन, टी20 में भी Steve Smith ने दिखाया पावर, देखें वीडियो

ब्रिसबेन हीट के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 के स्कोर पर ही मार्नस लाबुशेन और जोश ब्राउन जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान ख्वाजा के साथ रेनशॉ ने पारी संभाली लेकिन 47 के स्कोर पर वो भी चलते बने. एक छोर को संभालकर रखने वाले कप्तान ख्वाजा भी 55 के कुल स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद ब्रिसबेन को कोई नुकसान नहीं हुआ और सैम हैं ने जिमी पियरसन के साथ मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. इस दौरान सैम ने 4 छ्क्के और 7 चौके लगाए. इपनी पारी में उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. पियरसन भी 57 रन बनाकर नाबाद रहे. सैम ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखे दर्शन हैरान रह गए. 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Brisbane Heat (@heatbbl)

दोनों ने मिलकर टीम को 188 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स ने 55 रन जोड़े. थॉमस रोजर 41 रन बनाकर आउट हुए तो जो क्लार्क ने काफी धीमी पारी खेली और 32 गेंद में 31 रन बानकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कैंपवेल ने 25 रनों की पारी खेली. इन बल्लेबाजों ने विकेट तो बचाए रखा लेकिन स्ट्राइक रेट बरकरार नहीं रख सके. आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोयनिस और हिल्टन कार्टराइट ने कोशिश जरूर की लेकिन लक्ष्य से 4 रन दूर रह गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

BBL 12 Big Bash League 2022-23 Sam Hain Brisbane Heat Melbourne Stars suryakumar yadav AB De Villiers