BBL 12: मेलबर्न में भिड़ेंगे दुनिया के स्टार्स लेकिन किसी एक टीम का सफर होगा समाप्त, जानें कहां देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 15, 2023, 02:27 PM IST

big bash league mls vs brh live streaming and where to watch in india bbl 12 adam zampa joe clarke 

Big Bash League Live Streaming: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर MLS vs BRH का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा.

डीएनए हिंदी: सोमवार को बिग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 के 44वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) आमने सामने होंगी. ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है. इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी पायदान पर हैं. जहां मेलबर्न स्टार्स की टीम 11 मुकाबलों में तीन जीत के साथ आखिरी स्थान पर है तो ब्रिसबेन हीट की टीम ने 10 में से 3 मैच जीते हैं और 7 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.

BBL 12 में Nathan Ellis ने Sydney Thunder के खिलाफ कहर बरपाकर हासिल की हैट्रिक, देखें वीडियो

कहां और कैसे देखें MLS vs BRH का मैच

ये मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियन फैंस इस मैच को शाम 7.15 बजे से देख सकते हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23 MLR vs BRH) को लाइव देख सकते हैं. सोमवार को मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

मेलबर्न स्टार्स की पूरी टीम

जो क्लार्क (विकेटकीपर), थॉमस रोजर्स, ब्यू वेबस्टर, मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, निक लार्किन, कैंपबेल कैलावे, नाथन कूल्टर-नाइल, ल्यूक वुड, ट्रेंट बाउल्ट, एडम जैम्पा (कप्तान), ब्रॉडी काउच, लियाम हैचर, क्लिंट हिंकलिफ, टॉम ओ कॉनेल और जेम्स सीमोर.

ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), जेम्स बाजले, माइकल नेसर, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन, मैक्स ब्रायंट, जेवियर बार्टलेट और मार्क स्टेकेटी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.