BBL 12 Live Streaming: राइली रूसो का चलेगा जादू या शादाब खान पड़ेंगे भारी, सिडनी थंडर्स और हॉबर्ट हुर्रिकेंस की भिड़ंत देखें लाइव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 05:01 PM IST

Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes

Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes Live Streaming: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स और होबार्ट हुर्रिकेंस के बीच मैच लाइव देखना है तो यहां डिटेल है.

डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 12 के रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ भारत में भी क्रिकेट फैंस उठा रहे हैं. इस लोकप्रिय टी20 लीग में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस साल का आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी थंडर्स बनाम होबार्ट हुर्रिकेंस (Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes ) के बीच खेला जाना है. सिडनी की टीम में राइली रूसो जैसा विस्फोटक खिलाड़ी है जबकि होबार्ट की टीम में मैथ्यू वेड और शादाब खान जैसे स्टार्स हैं. अगर आप भारत में घर बैठे इस मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल यहां हैं. 

Sydney Thunder vs Hobart Hurricanes Live Streaming
सिडनी थंडर्स बनाम होबार्ट हुर्रिकेंस के बीच यह मुकाबला 31 दिंसबर, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. यह मैच लेविंगटन स्पोर्ट्स ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत में अगर आप इस मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स (Sony Sports) नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो सोनीलिव ऐप (Sonlyliv App) पर भी मैच का लुत्फ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: जानलेवा एक्सीडेंट से बचे ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड है सुपरहॉट, अदाओं में उर्वशी रौतेला भी फेल

दोनों ही टीमों के पास हैं दमदार सितारे 
दोनों ही टीमों के पास शानदार सितारे हैं. सिडनी की टीम में राइली रूसो हैं जिन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में शतक भी लगाया है. इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी हैं. होबार्ट की टीम में मैथ्यू वेड हैं तो पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान भी हैं. प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो सिडनी थंडर्स फिलहाल तीसरे नंबर पर है जबकि होबार्ट की टीम पांचवें नंबर पर हैं. लीग में आगे बढ़ने के लिए होबार्ट के लिए गति पकड़ने का यह जरूरी मौका है. होबार्ट हुर्रिकेंस ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 जीते हैं और 2 हारे हैं. सिडनी थंडर्स ने 5 मैच खेले हैं और 3 मैच जीते हैं. 

यह भी पढ़ें: दूसरी पारी में फेल हुए बाबर आजम और आगा सलमान, कराची में फिर मिलेगी शर्मनाक हार?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.