डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 में 9 में से 5 मुकाबले जीतकर क्वालीफायर्स की रेस में शामिल होने वाली सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) अपने अगले मुकाबले में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) का सामना करेगी. सिडनी थंडर्स ने सिक्सर्स (Sydney Thunders vs Sydney Sixers) से एक मैच कम खेला है लेकिन जीत उनसे एक भी कम हासिल नहीं की है. सिक्सर्स का एक मुकाबला धुल गया था जिसकी वजह से उन्हें एक अंक अतरिक्त मिला है. 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद सिडनी सिक्सर्स की टीम थंडर्स के हराकर प्लेऑफ (BBL 12 Playoffs) में अपने स्थान पर और मजबूत करना चाहेगी. दूसरी ओर सिडनी थंडर्स जीतते ही तीसरे से सीधा पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.
टीम के चयन में चलेगी चेतन शर्मा की मनमानी, तेंदुलकर के पुराने साथी को भी जिम्मेदारी
नंबर एक की लड़ाई के लिए दोनों टीमें रविवार को सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सिक्सर्स की कमान मोइसेस हेनरिक्स संभाल रहे हैं तो क्रिस ग्रीन थंडर्स को नंबर वन पर पहुंचाने के लिए बेकरार हैं. थंडर्स के लिए जोश फिलिप के साथ जेम्स वाइंस ने शानदार प्रदर्शन किया है तो डेनियल क्रिस्टियन, हेडेन केर और सीन एबोट ने गेंद से कमाल कर रहे हैं. सिक्सर्स में एलेक्स हेल्स, राइली रूसोबेन कटिंग और डेनियल सैम्स जैसे बड़े नाम हैं और ये खिलाड़ी पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.
भारत में किस चैनल पर देखें SYT vs SYS का मुकाबला
भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23 SYT vs SYS) के संस्करण को लाइव देख सकते हैं. रविवार को सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में खेले जाने वाले सिडनी थंंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले (SYT vs SYS) को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
कब से शुरू होगा Sydney Thunder vs Sydney Sixers का मुकाबला
8 जनवरी को सिडनी के शोग्राउंड में सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से ये मैच शुरू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को शाम 7.15 बजे से लाइव देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.